मुनाफ पटेल तेज गेंदबाझ जिसके मजदूर से लेकर बोलर बनने की कहानी - Jan Avaj News

मुनाफ पटेल तेज गेंदबाझ जिसके मजदूर से लेकर बोलर बनने की कहानी

मुनाफ पटेल भारत के मीडियम तेज गेंदबाज थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में एक बहुत बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को काफी मैचों में विजय दिलाई थी।

इसी को लेकर आज हम आपको मुनाफ पटेल के बारे में वनडे T20 और आईपीएल की बॉलिंग और बैटिंग के बारे में और उसके पूरे परिवार के बारे में आपको बात करेंगे।

मुन्ना पटेल जो सफल मीडियम पेस गेंदबाज थे उनका जन्म 12 जुलाई 1983 में भरूच जो गुजरात राज्य में है वहां के ईखर गांव में हुआ था। मुन्ना पटेल के पिता एक सामान्य किसान थे और उसकी माता हाउस वाइफ थी। बचपन से उनको क्रिकेट खेलने का बहुत बड़ा शौक था।

उनकी गेंदबाजी देखते हुए काफी खिलाड़ियों ने उनको भरूच एक्सप्रेस के नाम से भी बुलाते थे। अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते चयनकर्ताओं पर प्रभाव डाला था वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए प्रसंगी की गई थी।

मुनाफ पटेल के पिता जो मूसा पटेल थे वह एक सामान्य किसान थे और उसकी माता का नाम सईदा पटेल था जो सामान्य गृहिणी की तरह ही गर्मी काम करती थी और उनकी एक बहन भी है जिसका नाम नूरजहां पटेल है।

मुन्ना पटेल की शादी की बात करें तो 2010 में तस्लीमा नाम की लड़की के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी में सिर्फ करीबी खिलाड़ी और उनके रिश्तेदार ही शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.